ब्लैक मनी पर वार: अयोग्य डायरेक्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता मोहनलाल के नाम

नई दिल्ली –सरकार ने जिन डिफॉल्टिंग कंपनियों के डायरेक्टरों को डिसक्वॉलिफाई किया है, उनमें कई जानी-मानी हस्तियों के नाम हैं। इनमें मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महाराष्ट्र के सेल्स टैक्स कमिश्नर राजीव जलोटा और मशहूर कंसल्टेंट रमा बीजापुरकर शामिल हैं। यह लिस्ट कंपनी मामलों के मंत्रालय ने जारी की है। कंपनी लॉ के सेक्शन 164 (2)(ए) के तहत इन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।

सरकार ने जिन एंटिटीज के नाम दिए हैं, उनमें राज्य सरकार की एमआईडीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स लिमिटेड भी शामिल है। जलोटा इसमें डायरेक्टर थे। इस लिस्ट में जम्मू ऐंड कश्मीर स्टेट पावर का नाम भी है, जिसके बोर्ड में अब्दुल्ला शामिल थे। पिछले एक आदेश के मुताबिक, जिन कंपनियों के डायरेक्टर्स को लगातार तीन साल फाइनैंशल रिटर्न जमा नहीं करने की वजह से डिसक्वॉलिफाई किया गया है, वे किसी भी कंपनी में अगले पांच साल तक बोर्ड मेंबर नहीं बन सकते।

प्रमोटरों और डायरेक्टरों के लिए इस आदेश का मतलब यह है कि वे अयोग्य घोषित किए जाने के बाद नई कंपनी नहीं खोल सकते। जहां दूसरी कंपनियों में डिसक्वॉलिफाइड किए गए लोगों की बोर्ड मेंबरशिप के बारे में तस्वीर साफ किए जाने की जरूरत है, वहीं जानकारों का कहना है कि इस कदम से काफी उथल-पुथल मचेगी।

 

Read More at-