ब्लॉक हो सकता है आपका SBI का ATM कार्ड, जानें वजह

नई दिल्ली (21 अगस्त): अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आपका इसका  डेबिट कार्ड यानी ATM इस्तेमाल करते हैं तो आपका कार्ड ब्लॉक हो सकता है। दरअसल SBI ने सुरक्षा कारणों से मैगस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड्स को EVM चिप डेबिट कार्ड्स से बदलने का फैसला किया है। SBI ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि सुरक्षा कारणों से और RBI के गाइडलाइंस के अनुरुप वो स्थायी रूप से मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है।

खाता धारकों को अपना ATM कार्ड बदलवाने के लिए बैंक में जाना होगा या इंटरनेट बैंकिंग (www.onlinesbi.com) के जरिए नए कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। SBI नए कार्ड यानी EMV चिप डेबिट कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। RBI ने व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स समेत सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वह 30 सितंबर 2017 तक चिप कार्ड आधारित ATM की ओर शिफ्ट हो जाएं।

 

Read more- news24