भारतीयों ने इस साल ज्यादा चाइनीस मोबाइल खरीदें:Reports

Protest photo of Bycott china India

नई दिल्ली: ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि भारतीयों ने इस वर्ष अक्टूबर में 17 लाख अधिक चीनी डिवाइस खरीदीं. यह हाल तब है जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन का गतिरोध जारी रहने और सरकार की तरफ से 200 से ज्यादा चीनी एप को प्रतिबंधित किए जाने के बीच चीनी उत्पादों के बहिष्कार और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्थन करने का अभियान भी चल रहा था.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बिक्री पर नजर रखने वाली टेक मार्केट एनालिस्ट फर्म आईडीसी ने कहा, ‘..भारत के स्मार्टफोन बाजार ने सालाना आधार पर अक्टूबर में 42% की भारी-भरकम वृद्धि दर्ज की, इस दौरान 2.1 करोड़ यूनिटों की शिपिंग हुई. यह वृद्धि कई ऑनलाइन सेल फेस्टिवल और इस साल की तीसरी तिमाही में मांग बढ़ना जारी रहने के कारण हुई.’

एक अग्रणी स्मार्टफोन बाजार विश्लेषक फर्म के एक कार्यकारी ने नाम न देने की शर्त पर ये अनुमान साझा किए कि अक्टूबर 2019 और अक्टूबर 2020 के दौरान भारत में शीर्ष पांच मोबाइल कंपनियों के कितने फोन ऑनलाइन बिके.

इनमें से चार चीनी हैं- GIONEE, VIVO, REALME & OPPO.