भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM inaugurates the first indigenous aircraft carrier ‘INS Vikrant’, in Kochi, Kerela on September 02, 2022.

 नयी दिल्ली,03 सितम्बर 2022,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि शिपयार्ड में कमिशनिंग सेरेमनी में “आई एन एस विक्रांत” एयरक्राफ्ट कैरियर नेवी को सौंपा। नौसेना को अपना पहला यह स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर सुपूर्द किया गया।

एक नया इतिहास भी लिखा गया कि नेवी को नया नौसेना ध्वज सौंपा गया। ध्वज़ में से ब्रिटिश गुलामी का संकेत व निशानी क्रॉस का लाल निशान हटाया गया । अब ध्वज़ में तिरंगा और अशोक चिह्न है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया।

भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन!”

प्रधानमंत्री ने कल आईएनएस विक्रांत पर सवार होने पर हुई गर्व की अनुभूति को साझा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल आईएनएस विक्रांत पर सवार होने पर हुई गर्व की अनुभूति को व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन! जब मैं कल आईएनएस विक्रांत पर सवार था तो गर्व की उस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply