मण्डलायुक्त ने किया “स्वच्छता” को लेकर “एक दिवसीय गोष्ठी” का आयोजन

              

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) विकास और समृद्धि  का सीधा संबंध मनुष्य के स्वास्थ्य से होता हैं और स्वास्थ्य का सीधा संबंध पीने के शुद्ध पानी और साफ सफाई से होता हैं | ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से जुडी परम्परागत जीवन शैली प्रदूसित वातावरण का कारण बन कर जहां एक ओर बीमारियां जन जीवन को प्रभावित करती हैं, वही दूसरी ओर व्यक्ति अपना काम धंधा भी ठीक से नहीं कर पाता इस संबंध में शासन ने निर्णय लिया हैं कि 2 अक्टूबर 2018 तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौच मुक्त (ओ०डी०एफ०) कर दिया जाये  |

                       स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत सी०एस०ए०  स्थित लालबहादुर शस्त्री कृषक सभागार में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय  प्रशिक्षण गोष्टी का आयोजन मण्डलायुक्त  श्री पी० के० महान्ति के निर्देशन में उपनिदेशक पंचायत कानपुर मण्डल श्री सुरेंद्र  कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर श्री सुरेंद्र कुमार  सिंह ने कहा कि स्वच्छता के संबंध में प्रदेश में 2 योजनाएं शीर्ष प्राथमिकता पर चल रही हैं | पहला हैं स्वच्छ भारत मिशन एवं द्वितीय महत्वपूर्ण कार्य ग्राम पंचायत विकास योजना के द्वारा गांव के समयकेतिक विकास की ऐसी योजना तैयार करना हैं जिससे ग्राम में आय के स्वयं से संसाधन विकसित हो सकें | इन कार्यो को सम्पन्न कराने के लिये प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी हैं |

                     उप निदेशक पंचायत ने बताया कि गुणवत्ता पूर्वक शौचालय निर्माण के लिए राज मिस्त्री को प्रशिक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा हैं ताकि तकनीक का सही उपयोग हो सकें | बूढ़े, बच्चे और जवान शौच के बाद तथा भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने की आदत आवश्य डालें प्रशिक्षण में टीम द्वारा योजनाओं की जानकारी दी और कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर भी दिया | उन्होंने यह भी बताया की सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला कन्सलटेंट एवं खण्ड  प्रेरकों की प्रशनावली उनको दी गई जो 50 अंक जिसमें  30 मिनट का समय निर्धारित किया गया ताकि जानकारी हो सकें की इन कर्मचारियों को अपने विभाग की चलाई जा रही योजनाओं के विषय में कितनी जानकारी हैं |

                   प्रशिक्षण के लिये प्रदेश स्तर से सुपर मास्टर ट्रेंडर के रूप में सर्व श्री संतोष कुमार सिंह , जितेंद्र प्रताप सिंह , माहिम कुमार , मनोज शुक्ला ,आदि द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी | इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी  निरीश साहू कानपुर नगर , कानपुर देहात के अजय  कुमार श्रीवास्तव , इंद्रपाल सोनकर कन्नौज , फर्रुखाबाद के अमित त्यागी , इटावा के आरबी सिंह तथा औरैया के के० के ० अवस्थी आदि ने भाग लिया | वर्तमान में कार्यकत मण्डल के 50 सहायक विकास अधिकारी , जिला समन्वयक , जिला परियोजना प्रबंधक , ब्लॉक समन्वयक एवं कंप्यूटर आपरेटरों  ने भाग लिया|