मतदाता सूची में नाम आप अभी भी जुड़वाँ सकते है,

नयी दिल्ली, 17 जनवरी 2022 ,उत्‍तर प्रदेश चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम आप अभी भी जुड़वाँ सकते है वैसे निर्वाचन आयोग ने अंतिम लिस्ट प्रकाशन कर दी है, आप नाम जुड़वाने के बाद वे विधानसभा चुनाव में वोट दे सकते हैं.निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में नाम न शामिल हो पाया हो निराश न हो . आप का नाम पूरक लिस्‍ट में जोड़ा जा सकता है, आपको बताते चले कि यह मेन सूची से अलग होगी लेकिन बाद में इसे मेन सूची में सम्मलित कर लिया जाएगा ,नाम दो तरह से ऐड कराया जाता है ।

प्रथम एनवीएसपी डॉट इन से फार्म 6 भरकर अपलोड करे , दूसरा संबंधित तहसील जाकर निर्वाचन कार्यालय से फार्म 6 लेकर वहां भी जमा करा दे , इसी आधार पर आपका नाम पूरक लिस्‍ट में सम्मलित किया जाएगा ,अब आप विधानसभा चुनाव में आप वोट भी दे सकते हैं.धयान रखे कि पूरक लिस्‍ट में नाम सम्मलित होने पर भी ,आपका मतदाता पहचान पत्र आने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप किसी अन्‍य पहचानपत्र की मदद से वोट डाल सकते हैं, निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार नामांकन शुरू होने के एक सप्‍ताह पहले तक आप अपना नाम जुड़वासकते है। अधिक जानकारी के लिए https://voterportal.eci.gov.in/ इस पर लॉग ऑन करे। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply