महाराष्ट्र केरल पंजाब और मध्यप्रदेश में बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

Corona Testing in CHC

देश में कोरोना के मामले में अब फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र और केरल के बाद पंजाब और मध्यप्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने तो गुरुवार को अमरावती में लॉकडाउन भी लगा दिया था, साथ ही यवतमाल में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13, 993 मामले सामने आए हैं और यह 29 जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। वहीं भारत में वर्तमान में 1,43,127 सक्रिय मामले हैं जो कि कुल संक्रमितों की संख्या के 1.30 फीसदी हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार अगर हमारी एंटीबॉडी कोरोना के नए रूप से लड़ने में सक्षम हो तो हम इस खतरा से जल्द उबर सकते हैं लेकिन अगर इस वायरस का नया रूप अधिक खतरनाक साबित हुआ तो हमारे लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में मामले और तेजी से बढ़ेंगे।