महिला कर्मचारियों के हवाले हो सकती है स्कूल बसों की निगरानीः जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि सरकार स्कूल बसों में सिर्फ महिला कर्मचारियों की तैनाती पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई जिसके बाद स्कूल तथा बसों में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से मिले नोटिस पर जावड़ेकर ने कहा कि ‘हम निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट को जवाब देंगे। हम सभी के साथ बात करके एक बेहतर समाधान तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’

Will definitely give reply to SC. We will arrive at a better solution by talking to everybody: P Javadekar, Union HRD Minister #Pradyuman pic.twitter.com/ObqbL1FxnW

— ANI (@ANI) September 11, 2017

वहीं हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। परिजनों सहित दूसरे छात्रों के अभिभावक भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों की मांग है कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

Read More at-