महिला सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का समापन

  •  प्रतिभागियो को किया गया पुरस्कृत

रायबरेली। पुलिस महानिदेषक उप्र के निर्देषानुसार जनपद में 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक महिला सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन जनपद में पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से जनपद के अलग अलग विद्यालयो महाविद्यालयों मे छात्राओं के मध्य महिलाओं छात्राओं महिला षिक्षिकों को सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार आज पुलिस कार्यालय स्थित किरण सभागार में जनपद के अलग अलग स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमो ंमें भाग लेने वाली छात्राओ ंको पुलिस अधीक्षक एसएच मीना ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र छात्राओ ंको सम्बोधित करते हुये कहा कि पुलिस आपकी सहायता में आपकी सहायता में सदैव तत्पर्य है। आप जब भी किसी मुसीबत में आये तो 1090,181 विमेन सहायता हेल्पलाइन का प्रयोग करें। इस मौके पर सीओ महराजगंज गोपीनाथ सोनी, सीओ डलमउ सैलजा मिश्रा, महिला थाना की एसओ पुश्पा अवस्थी, एसएसआई संतोश सिंह, महिला आरक्षी, अर्चना कमल, मीरा पटेल मौजूद रही।ं