मुख्यमंत्री उप्र,बाँदा आगमन पर,जिला प्रशासन से क्षत्रिय महासभा ने मांगी अनुमति,

( अरुण चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार,फोर्थ इंडिया न्यूज़ )

उत्तर प्रदेश,बाँदा,14 फरवरी 2023, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता तथा करणी सेना की एक संयुक्त बैठक राम सिंह कछवाह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पंचवटी (साहब तालाब के सामने) बाँदा स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला कार्यालय में हुई,इस बैठक में तय हुआ कि क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रतिमा के लोकार्पण हेतु 17 फरवरी को बाँदा आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया जाये।

इसी सिलसिले में एक पदाधिकारियों का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जिसमे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता तथा करणी सेना के राम सिंह कछवाह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय बाँदा को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट, बाँदा को दिया । जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ किसान नेता हीरा सिंह भदौरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष,एड. बृजराज सिंह परिहार जिलाध्यक्ष,एड.शीलेन्द्र सिंह परिहार जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ ( तीनों अखिल भारतीय  क्षत्रिय महासभा एकता), रमजोर सिंह चन्देल जिला संयोजक,शान्ति भूषण सिंह गौतम जिला महासचिव,बालेन्द्र सिंह गौर जिला महासचिव युवा (तीनों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), मोहन सिंह हाड़ा ( करणी सेना) , वीरेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त सु0में0), पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, कुँवर बहादुर सिंह परिहार , गजेन्द्र सिंह, राजेश सिंह , राजू सिंह गौतम, दीपक सिंह उर्फ दीपू, ठा0 राज सिंह गौतम महोखर तथा विकास सिंह सेंगर आदि बहुत से क्षत्रिय उपस्थित रहे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप जी सर्व समाज के आदर्श हैं, उन्होंने सर्व समाज और अपने राज्य के लिए सर्व समाज के सहयोग से मुगल शासकों से जीवन पर्यन्त युद्ध लड़ते – लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गए किन्तु सम्राट अकबर द्वारा दिये गए प्रलोभनों को ठुकराते हुए जीवनपर्यंत भूखे – प्यासे जंगल में रहना पसन्द किया। बाँदा जनपद ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड के निवासियों तथा क्षत्रिय समाज के लिए यह गर्व की बात है कि भारत के गौरव , देशभक्त , क्षत्रिय वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रतिमा के लोकार्पण हेतु 17 फरवरी को मान. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बाँदा पधार रहे हैं। इसलिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि  जिलाधिकारी महोदय , बाँदा से मिलकर उनसे विधिवत अनुमति प्राप्त कर मुख्यमंत्री का महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली पावन बाँदा की धरा पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत,सम्मान कर आभार व्यक्त किया जाय और उनके स्वागत में एक – दो होर्डिंग्स लगवाई जाए।

बैठक के अन्त में आज के दिन सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक का संचालन शान्ति भूषण सिंह गौतम जिला महासचिव नें किया तथा रामसिंह कछवाह जिलाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक के उपरान्त उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने रामसिंह कछवाह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक जाकर लोकार्पण की चल रही तैयारी का निरीक्षण किया और वहीं पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट  बाँदा को जिलाधिकारी बाँदा को सम्बोधित उक्त आशय का ज्ञापन भेंट किया तथा होर्डिंग्स लगवाने के लिए मौखिक अनुमति प्राप्त की।

Be the first to comment

Leave a Reply