मैं तो पहले मनाऊँ “गणराज” सभा में मेरी लाज रखना….. “गौरी नन्दन” की भक्ति में लीन “कम्पूवासी”

  •  शहर भर में मची है “गणेशोत्सव” की धूम, जगह-जगह हो रहे हैं “भव्य कार्यक्रम”
  •  देर रात तक “बप्पा के भक्तों” से गुलजार रहते हैं पण्डाल, भक्त करते हैं “गुणगान”
  •  “मुम्बई” से पीछे नहीं है अपना “कम्पू शहर”, बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता है गणेश महोत्सव महापर्व”
  •  आस्था ऐसी कि “बप्पा की स्थापना” में “तंग गलियां” भी नहीं रखती मायने, फूलबाग के “पटकापुर” में पतली सी गली में ठाठ के साथ बिराजमान हैं “गौरी नन्दन”

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी) गणेश चतुर्थी से आयोजित किये गये “गणेशोत्सव कार्यक्रम” शहर भर में बहुत ही धूम-धाम से बराबर चल रहे हैं| भिन्न-भिन्न “गणेश महोत्सव कमेटियों” द्वारा आयोजित किये गये इस तरह के आयोजनों से शहर भर में देर रात तक चहल-पहल बनी रहती है|

“गणेश महोत्सव महापर्व” को मनाने में अपना “कम्पू शहर” भी “मुम्बई नगरिया” से कम नहीं है| श्रद्धा ऐसी है कि बड़े-बड़े पण्डालों से लेकर छोटी-छोटी जगहों तक “गौरी के नन्दन” की स्थापना की गई है| बप्पा के भक्तों की भक्ती के आगे “तंग गालियां” भी आड़े नहीं आईं और पतली सी गली में भी “गणपति बप्पा को ठाठ के साथ विराजमान” किया गया है|


कानपुर के फूलबाग “पटकापुर” में “श्री पटकापुर बाल सेवा समिति” द्वारा आयोजित “छठवें श्री गणेश महोत्सव” को कमेटी के युवा सदस्य बड़ी ही “धूम-धाम” से मना रहे हैं| इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि “पतली सी तंग गली” में भी युवाओं की टोली ने बड़ी भव्यता के साथ “गणराज” को “बिराजमान” किया है| और प्रतिदिन “भिन्न-भिन्न” सांस्कृतिक कार्यक्रम करके “गणपति बप्पा की आराधना” करते हैं|


आयोजकों ने बताया कि जगह कम होने और “गली सँकरी” होने का हमारे “कार्यक्रम” पर कोई फर्क नहीं पड़ता, बताया गया कि “सुबह-शाम” होने वाली “आरती” में उपस्थित भक्तों की भीड़ से निकलने वाले “राहगीरों” को कुछ व्यवधान जरूर आता है लेकिन उस वक्त निकलने वाला “हर शख्स” बाबा का “भक्त” होता है और सहयोग की भावना से पेश आता है|


आज “श्री पटकापुर बाल सेवा समिति” के गणपति भक्तों द्वारा बड़ी धूम-धाम से “कन्या भोज” के बाद “विशाल भण्डारे” का आयोजन किया गया| जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में “बाबा के भण्डारे का प्रसाद” ग्रहण किया|

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रूपेश कश्यप, सुनील कश्यप (गुड्डू) कृष्णा कश्यप, मनीष, मन्नी, पवन कश्यप, सोनाली कश्यप, अर्पिता कश्यप, गुड़िया कश्यप सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे|