मोदी सरकार का अनोखा फैसला: एक वैद्य को बनाया आयुष मंत्रालय का सचिव, आरएसएस से जुड़े हैं राजेश कोटेचा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पहली बार किसी गैर आईएएस अफसर को सीधे किसी मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया है। आरएसएस से जुड़े वैद्य राजेश कोटेचा को मोदी सरकार ने आयुष मंत्रालय में विशेष सचिव बनाया है। इससे पहले वो जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। इससे पहले एनडीए सरकार ने एक आईएएस अधिकारी, परमेश्वरम अय्यर को भी सेवानिवृति के बाद भी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का सचिव बनाया था। कोटेचा की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वो एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनकी पत्नी मीता जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में शिक्षिका हैं।

54 साल के कोटेचा खुद को गुजराती उद्यमी कहते हैं। जब नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव थे, तब उन्होंने इनके पहले व्यवसाय का उद्घाटन किया था। नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद साल 2015 में इन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। कोटेचा वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन के ट्रस्टी भी हैं। यह फाउंडेशन आरएसएस के विंग विज्ञान भारती की पहल पर आधारित है। कोटेजा विज्ञान भारती के सलाहकार भी हैं। विज्ञान भारती देश में विज्ञान एवं तकनीकि आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए आरएसएस द्वारा शुरू किया गया एक विशाल आंदोलन है।

 

read more –jansatta