मोदी सरकार पर राहुल का तंज -नोटबंदी ने सबसे ज्यादा फायदा सूट बूट वालो को हुआ

 

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। गुजरात के पोरबंदर में रैली कर रहे राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फायदा सिर्फ सूट-बूट वालों को हुआ है।

राहुल ने कहा कि “नोटबंदी के समय जब लोग लाइन में लगे थे तो किसी सूट-बूट वाले को वहां नहीं देखा गया। इसका कारण ये था कि वो बैंकों में पीछे से घुस गए और एसी में बैठे हुए थे।”

Notebandi ke samay jab aap line mein lagte the to kya kisi suit boot waale ko dekha tha? Main bata ta hoon kyun nahi dekha kyunki vo pehle se hi bank ke andar AC mein baithe the peeche se ghus ke: Rahul Gandhi in Porbandar #GujaratElections pic.twitter.com/BVr6JGrpph

— ANI (@ANI) November 24, 2017

बता दें कि राहुल गुजरात में फिलहाल दो दिन के दौरे पर हैं और लगातार जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दों पर केंद्र को घेरे हुए हैं। राहुल का कहना है कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया गया और नुकसान छोटे व्यापारियों को पहुंचा है। राहुल ने कहा कि देश की जनता गहरे सदमे में है और प्रधानमंत्री इस दुख को समझ नहीं पा रहे हैं।

 

read more at-