यूपी निकाय चुनाव 2017 -जनपद में कुल 54.67 प्रतिशत हुआ मतदान

  • जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में विभिन्न बूथो पर भ्रमण किया
  • जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की निगरानी में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल 54.67 प्रतिशत हुआ मतदान जिसमें से नगर पालिका परिषद में 47.20, नगर पंचायत परशदेपुर में 70.21, नगर पंचायत ऊँचाहार में 65.84, नगर पंचायत महराजगंज में 81.95, नगर पंचायत डलमऊ में 77.58, नगर पंचायत सलोन में 67.69, नगर पंचायत नसीराबाद में 65.70, नगर पंचायत लालगंज में 66.39, नगर पंचायत बछरावां में 77.08 प्रतिशत मतदान हुआ।


जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने विभिन्न बूथो पर भ्रमण किया। उन्होंने मतदाताओं को आगाह किया कि मतदान के दौरान कोई भी मतदाता अपने मोबाइल को मतदान कक्ष में न ले जायें। उन्होंने प्रत्याशियों एवं उनके एजेन्ट्स को बार-बार बूथों के आस-पास भ्रमण कर मतदान में बाधक न बनने के लिए समझाया और कहा कि ऐसा करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने मतदाताओं को मतदान बूथ से 100 मीटर की दूरी के अन्दर वाहन खड़े करे पर सख्त हिदायत दी। मतदान प्रक्रिया की ड्रोंस से निगरानी भी की गई।