यूपी विधानसभा में मिले संदिग्‍ध पाउडर पर पहला Action, एफएसएल निदेशक निलंबित

यूपी विधानसभा में मिले संदिग्‍ध पाउडर की जांच मामले में पहली कार्रवाई करते हुए डीजी टेक्निकल ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के निदेशक को निलंबित कर दिया।
डीजी टेक्निकल महेंद्र मोदी ने जांच में पाया कि निदेशक श्याम बिहारी उपाध्याय ने मार्च 2016 में एक्सपायर हो चुकी किट से संदिग्‍ध पाउडर की जांच की और गलत जानकारी उपलब्‍ध कराई।

निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही सीएम योगी ने विधानसभा में संदिग्‍ध पाउडर को पीईटीएन बताया था और जांच एनआईए को सौंप दी थी।

महेंद्र मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निदेशक को फॉरेंसिक जांच के बगैर इस तरह की जानकारी नहीं देनी चाहिए थी।

डीजी टेक्निकल महेंद्र मोदी ने एसएफएल के निदेशक को भ्रामक जानकारी फैलाने का भी दोषी पाया है। उन्होंने निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की है।

गौरतलब है कि आगरा की लैब में हुई जांच में संदिग्ध पदार्थ के पीईटीएन साबित न होने से विवाद पैदा हो गया था।

एफएसएल लखनऊ के निदेशक श्याम बिहारी उपाध्याय ने शासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप पहले ही लग चुका था और उनके निलंबन की तैयारी चल रही थी।

Read More- AU