यूपी DGP की रेस से बाहर हुए सीनियर IPS रजनीकांत मिश्रा

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी बनने की रेस से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनी कांत मिश्रा बाहर हो गए हैं। दरअसल गृह मंत्रालय ने रजनीकांत मिश्रा को एसएसबी का महानिदेशक नियुक्त किया है। 31 अगस्त 2019 तक वो एसएसबी में अपनी सेवा देंगे।

यूपी डीजीपी की रेस से एक बार फिर बाहर हुए रजनीकांत मिश्रा

30 सितंबर को यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद कई सीनियर आईपीएस अधिकारी नए डीजीपी की रेस में आ गए। नए डीजीपी की रेस में आए उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के सीनियर आईपीएस रजनीकांत मिश्रा दौड़ में सबसे आगे थे। लेकिन रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल यानि (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आदेश दिया है कि रजनीकांत मिश्रा 31 अगस्त, 2019 तक एसएसबी महानिदेशक का पद संभालेंगे। अब उनकी नई तैनाती से साफ हो गया है कि वो यूपी डीजीपी की रेस से बाहर हो गए हैं।

रजनीकांत मिश्रा 2019 तक SSB के डीजी बनाए गए 

रजनीकांत मिश्रा को केंद्र सरकार यूपी नहीं भेजना चाहती है। तभी तो उनको 31 अगस्त 2019 तक एसएसबी की कमान सौंप दी गई है। हालांकि इसके कई मायने भी लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने सबसे भरोसेमंद आईपीएस अधिकारी को अपने मंत्रालय में ही रखना चाहते हैं। रजनीकांत मिश्रा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी अधिकारियों में से एक हैं।

SSB की डीजी अर्चना सुंदरम का 30 सितंबर को पूरा हो रहा है कार्यकाल

तभी तो गृहमंत्री सशस्त्र सीमा बल यानि (एसएसबी) की कमान रजनीकांत मिश्रा को सौंपी है। वो देश की सुरक्षा से कोई समझौता नही चाहते हैं। जिस तरह से उन्होंने बतौर डीजी बीएसएफ रहते हुए काम किए हैं। वैसे ही वो एसएसबी में भी काम करें।सशस्त्र सीमा बल की मौजूद महानिदेशक अर्चना सुंदरम का कार्यकाल 30 सितंबर 2017 को पूरा हो रहा है। जिससे रजनीकांत मिश्रा को उनकी जगह तैनाती मिली है

 

Read More at-