योगी का अपराधियों पर वार, मकोका की तर्ज पर बनेगा UPCOCA कानून, जल्द लगेगी मुहर

उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफियाओं पर लगाम कसने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब नया कानून ला रही है. राज्य सरकार मकोका की तर्ज पर अब UPCOCA (Uttar Pradesh Control Of Organised crime) ला सकती है, इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जा सकता है.

योगी सरकार के गृह विभाग ने इस कानून के मसौदे को आखिरी रूप दे दिया है. जल्द ही इसे यूपी कैबिनेट में रखा जाएगा और अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो जल्दी विधानसभा से भी इस कानून को पास करा लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के उच्च सूत्रों के मुताबिक यूपीकोका का यह कानून लगभग तैयार है. इस पर आखिरी विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही सरकार इस पर आखिरी फैसला कर सकती है.

आपको बता दें कि यूपीकोका का कानून प्रदेश के लिए नया नहीं है. मायावती सरकार के दौरान भी इस कानून को अमलीजामा पहनाने की पूरी तैयारी थी, मगर किसी कारणवश उस वक्त यह कानून नहीं बन सका था. लेकिन यह मसौदा उत्तर प्रदेश शासन के पास पहले से तैयार था. अब योगी सरकार नए बदलाव के साथ इस कानून को लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही यूपीकोका कानून हकीकत हो सकता है.

Read More- aajtak