ट्रंप-मोदी की दोस्ती से टेंशन में पाक, नवाज ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हाफिज का संगठन बैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे और अमेरिकी राष्ट्रपति से उनकी दोस्ती के बाद पाकिस्तान टेंशन में आ गया है। पाकिस्तान में उठी उथल-पुथल इस बात से साबित हो सकती है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक हाई लेवल मीटिंग में पहुंचे हैं। नवाज के अलावा वित्त मंत्री इशाक दार और विदेश मंत्रालय के दूसरे बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पीएम नवाज को कई मामलों की जानकारी भी देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये मीटिंग भारत और पाकिस्तान के रिश्तों, भारत अधिकृत कश्मीर और एलओसी पर होने वाली गतिविधियों के लिए रखी गई है। इतना ही नहीं अफगानिस्तान के बॉर्डर को लेकर भी इस मीटिंग में जिक्र होगा।
read more- AmarUjala