रामनाथ कोविंद से मिलने लालबत्ती गाड़ी से पहुंचे बीजेपी MLA

लखनऊ. एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेट रामनाथ कोविंद सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे। सीएम हाउस में उन्होंने प्रदेश के विधायकों और सांसदों के साथ मीटिंग का प्रोग्राम रखा था। कोविंद से मिलने के लिए कई विधायक और सांसद पहुंच रहे थे। बीजेपी के एक एमएलए के यहां पहुंचते ही मीडिया का जमावड़ा लग गया। MLA से सवाल पर सवाल होने लगे। लेकिन, वो सफाई देते दिखे।

 

क्या है पूरा मामला?

– दरअसल, कानपुर के किदवईनगर से बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी लालबत्ती गाड़ी से सीएम हाउस पहुंचे थे।

– कवरेज के लिए जुटे पत्रकारों की नजर लालबत्ती पर पड़ गई। फिर, वो त्रिवेदी से सवाल करने लगे।

– पत्रकारों के सवाल पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये गाड़ी उनकी नहीं है। उन्होंने गाड़ी को राज संपत्ति बताया।

– बता दें कि केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों पर लालबत्ति को बैन कर दिया है।

– यूपी की योगी सरकार आदेश लागू होने से पहले ही अपने विधायकों और मंत्रियों को इसका पालन करने का निर्देश दे दी थी।

इनका क्या है कहना?

– लालबत्ती पर बवाल मचने पर विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि ये एयरपोर्ट की गाड़ी है।

– उन्होंने बताया कि फ्लाइट से उतरने के बाद उन्हें जो गाड़ी मिली। उससे वो चल दिए।

– बता दें कि सीएम हाउस में पहुंचे विधायक और सांसदों ने कोविंद को समर्थन देने की बात कही।

– सांसद और विधायकों ने तालियां बजाकर कोविंद का स्वागत किया। साथ ही, जीत का दावा किया।

– एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश भर का दौरा करेंगे।

read more- samacharplus