राम मंदिर के मुख्य पक्षकार महन्त भाष्कर दास का निधन

लखनऊ. अयोध्या में रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवादित परिसर के मुख्य पक्षकार और निर्मोही अखाड़े के महंत भास्कर दास का निधन हो गया है। फैजाबाद के हर्षण हृदय संस्थान में भर्ती 88 वर्षीय महंत ने आज भोर होने से पूर्व 3 बजे अंतिम सांस ली।

बताया जाता है कि महंत भास्कर दास को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में भर्ती महंत की देखरेख डॉ अरुण जायसवाल कर रहे थे।

महंत भास्कर दास का जन्म 1929 में गोरखपुर के रानीडीह में हुआ था. महंत भास्कर दास 1946 में अयोध्या आए थे. भास्कर दास राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद मामले से वर्ष 1949 से जुड़े थे. निर्मोही अखाड़ा के महंत बलदेव दास के निर्देश पर 1959 में रामजन्म भूमि के स्वामित्व का दावा दायर किया था. जिसका केस लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट होते हुए वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. जिसकी अगली सुनवाई आगामी 5 दिसंबर को होगी.

 

Read More at-