रायन मर्डर मामला: वकीलों ने केस लड़ने से किया इनकार, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे की हत्या के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं शनिवार सुबह से स्कूल के बाहर हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वे स्कूल के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं.

रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम की हत्या के बाद गुरुग्राम की सोहना बार असोसिएशन ने आरोपी के पक्ष में केस लड़ने से इनकार कर दिया है. बार असोसिएशन ने एक प्रेस नोट जारी किया है.

इस प्रेस नोट में लिखा है, “बार असोसिएशन के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि बैठक में तय किया गया है कि सोहना बार असोसिएशन का कोई भी वकील रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की हत्या करने वाले आरोपी के पक्ष में केस नहीं लड़ेगा.”

> प्रद्युम्न का अंतिम संस्कार किया गया. प्रद्युम्न की बहन ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं है.

> प्रद्युम्न की हत्या करने वाले कंडक्टर को पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है.

> इस मामले में मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बच्चे की हत्या दुखद है, हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है. सीबीएसई ने स्कूलों से सुरक्षा की रिपोर्ट मंगाई है. हमने इस विषय पर एक कमेटी बनाई है. जब स्कूल में पैरेंट्स नहीं जा सकते हैं तो ड्राइवर कैसे गया, इसकी भी जांच होगी.

> पैरेंट्स काफी देर तक स्कूल प्रबंधन का इंतजार करते रहे कि वे बाहर आकर अपना पक्ष रखेंगे लेकिन जब स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई बाहर नहीं आया तो पैरेंट्स स्कूल के गेट का ताला तोड़कर स्कूल के अंदर दाखिल हो गए. पैरेंट्स ‘रायन स्कूल बंद करो’ के नारे लगा रहे हैं.

> गुरुग्राम एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस जांच कर रही है कि किस एंगल से और कितने कैमरा लगे थे. अगर स्कूल की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के लिए 20 लोगों की टीम गठित की गई है.

> इस घटना के बाद स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल की सिक्योरिटी एजेंसी को बदला जा रहा है. इस मामले में पुलिस स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.

> प्रदर्शन कर रहे पैरेंट्स ने स्कूल के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहां मौजूद पैरेंट्स ने बताया कि स्कूल में हुई यह इस तरह की चौथी घटना है. दो साल पहले रायन इंटरनेशनल के दिल्ली स्थित एक स्कूल में एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई थी.

> स्थानीय सांसद तेजपाल तंवर ने कहा कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा अगर जांच से लोगों को तसल्ली नहीं होगी तो मामले की सीबीआई जांच भी कराई जा रही है.

वहीं हत्या के बाद मची हड़कंप के बाद शुक्रवार को बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया था. शनिवार को भी स्कूल बंद रखा गया है.

वहीं बच्चे के पिता वरुण ठाकुर शनिवार सुबह अपने वकील के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे. उन्होंने प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Student Father

आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
आरोपी कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि वह चाकू साफ करने के लिए टॉयलेट गया था और वहां उसने बच्चे को देखा तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. बच्चा डरकर चिल्लाने लगा तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया. कंडक्टर ने कहा, “मैं चाकू साफ करने टॉयलेट गया था. बच्चे को देखा तो बुद्धि भ्रष्ट हो गई. मुझे अफसोस है. मैं हर सजा के लिए तैयार हूं.”

वरुण ने बताया कि वह बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचे ही थे कि उनके पास स्कूल से फोन आया कि वह बहुत ब्लीड कर रहा है. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया. जब तक वह स्कूल पहुंचे तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. आरोपी कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है. वह करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था.

बता दें कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला प्रद्युम्न ठाकुर वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था. उसका गला चाकू से कटा हुआ मिला था. स्कूल द्वारा बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

Read More at-