रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

 

संदीप मौर्या

स्वास्थ्य विभाग में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस
रायबरेली। जिला चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस के दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय पुरूष से किया गया। उन्होंने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सुपर मार्केट, घण्टाघर चैराहा, दीवानी कचेहरी, राजकीय इण्टर कालेज से होते हुए जिला महिला चिकित्सालय पर समाप्त हुयी। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में फिरोज गांधी डिग्री कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, सिमहैन्स हास्पिटल के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त दिवस पर एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं स्वयं सेवी संगठन नार्थ इण्डियन एजुकेशनल ट्रस्ट, लखनऊ को विशेष योगदान रहा।
उक्त दिवस पर निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन भी जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। शिविर का संचालन डा0 राकेश पाण्डेय, अचला श्रीवास्तव द्वारा किया गया साथ ही जिला चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन कक्ष में मधुमेह दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 एन0के श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 एम0 नारायण, डाॅ0 नागेन्द्र प्रसाद, डाॅ0 एस0के0 चक, डाॅ0 खालिद रिजवान, जिला/उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अंजली सिंह, डी0एस0 अस्थाना एवं अनिल पाण्डेय एन0सी0डी0 कार्यक्रम से अनूप कुमार पाण्डेय, नीरज मौर्या, आलोक बाजपेई एवं संयम शर्मा उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गोष्ठी में मधुमेह के उपचार एवं बचाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि किस प्रकार हम अपने खान-पान पर नियंत्रण व जीवन शैली में बदलाव लाकर मधुमेह मुक्त रह सकते है।
—————————-
नगर निकाय के प्रत्याषी प्रचार की अनुमति लें सम्बधित एसडीएम से
रायबरेली। संजय कुमार खत्री जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने हेतु उम्मीदवारों को वाहन पास, सभा, जलूस तथा अन्य सार्वजनिक प्रचार करने की अनुमति सम्बन्धित नगरीय निकाय के उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियामानुसार किया जायेगा।
—————————-
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहाकार समिति की बैठक सम्पन्न
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहाकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय सलाहकार समिति द्वारा वर्ष 2017-18 हेतु अनुमोदित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संस्थान द्वारा 31 अक्टूबर 2017 तक चलाये गये 14 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 327 प्रशिक्षणर्थी लाभान्वित हुए। संस्थान द्वारा अभी तक कुल 383 कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 10421 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक बृज मोहन, निदेशक आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बी0के0 जायसवाल सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
…………………………………………………………………………..

निर्वाचित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोषियन के उपाध्यक्ष का स्वागत
रायबरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोषियन के उपाध्यक्ष निर्वाचित होकर रायबरेली जिले को गौरवान्वित करने वाले मो. फहीम के सम्मान में बछरावां भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री फहीम को क्रिकेट के प्रति उनके पिछले 40 वर्षों के समर्पण और सेवा के लिए सम्मान्नित किया गया।

सम्मान समारोह में बछरावां क्रिकेट के प्रमुख एड़. अषोक झा, पूर्व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट ओबेद कमाल, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ड़ॉ. एसएम सिंह, सद्भावना स्पोर्ट्स क्लब के सरक्षंक शिवशंकर द्विवेदी, पूर्व बैड़मिंटन खिलाड़ी प्रीती कुशवाहा, समता इण्टर कालेज समोधा की प्रधानाचार्या ड़ॉ. मिथलेष शुक्ला, ग्राण्ड टायर्स के एमड़ी एवं क्रिकेट प्रमोटर मो. वासे, अनन्त पाण्ड़े, सुभाष यादव है पूर्व क्रिकेटर, हरिकृष्ण पाण्ड़े, सतीष तिवारी, दीपू सिन्हा, सुधीर सिंह, सरल सिंह, रवी पाण्ड़े, मो. फरीद, मनोज मिश्रा, आषीष मिश्रा, तथा खेल प्रेमी सुरेन्द्र विष्वकर्मा, अनिल शुक्ला, दीपचन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र रावत, ज्ञानू वर्मा, नित्यम सहित भारी मात्रा में खेल प्रेमी मौजूद थे। समारोह में खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए श्री फहीम नें जिले की क्रिकेट के विकास के लिए हर सम्भव मद्द का आष्वासन दिया।
………………………………………………………………………………………….

78 वार्षिकोत्सव एवं संत सम्मेलन भव्यता के साथ सम्पन्न
रायबरेली। श्री दैवी सम्पद् मण्डल आश्रम,रायबरेली का 78वां वार्षिकोत्सव एवं संत सम्मेलन का समापन पूरी भव्यता के साथ कल शाम 7 बजे आयोजित विशाल भण्डारे के पश्चात सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सायं 7 बजे साधु संतों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद रात्रि 11 बजे तक भंडारा चलता रहा, जिसमें प्रसाद के रूप में सब्जी, पूड़ी, कचैड़ी, चावल, पापड़ एवं कालाजाम भक्तों को खिलाया गया। अपरान्ह 2 बजे से महामण्डलेश्वर श्री स्वामी असंगानंद सरस्वती, गोपालानंद सरस्वती, आचार्य पं. चन्द्रभूषण मिश्र, डा. ज्ञानवती अवस्थी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित भक्तजनों का मार्गदर्शन किया एवं जीवन में नव संचार हेतु ऊर्जा भर दी। श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं निर्विघ्न समारोह सम्पन्न होने पर श्री दैवी सम्पद् मण्डल आश्रम,रायबरेली के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती ने बाहर से पधारे विद्वान महापुरूषों संतजनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हम सबका परम सौभाग्य ही है कि इन महापुरूषों ने अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाया एवं अपनी अमृतमयी वाणी से प्रवचनों के माध्यम से जीवन को धन्य किया।
उन्होंने कार्यक्रम केे सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं सहयोगी श्रद्धालुओं तथा आश्रम के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी ने पूरी श्रद्धा एवं कड़ी मेहनत से किसी तरह की कमी नहीं होने दी। अंत में मीडिया के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग प्रदान करने की अपील की।
…………………………………
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ
रायबरेली। अखिल विष्व गायत्री परिवार शान्तीकुन्ज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक सलोन रोड स्थित पंडित जलिपा प्रसाद विद्या मन्दिर जगतपुर में आयोजित किया जा रहा है। शान्तीकुंज हरिद्वार से श्रद्धेय श्याम बिहारी दुबे जी, गायत्री महायज्ञ में प्रवचन करेंगे। 14 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक कलष यात्रा, सायं 2 बजे से 5 बजे तक संगीतमय प्रवचन एवं 7.30 से 15 नवम्बर प्रातः 10.30 तक 24 कुण्डीय यज्ञ एवं संस्कार, सायं 6 बजे 7 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। 16 नवम्बर को प्रातः 5.30 से 7.30 तक योग व्यायाम, 7.30 से 10.30 तक यज्ञ, 2 बजे से 5 बजे तक प्रवचन, 17 नवम्बर को 5.30 तक प्रज्ञा योग व्यायाम, 7.30 से 10.30 तक गायत्री यज्ञ एवं संस्कार तथा पूर्ण अहुति एवं टोली की विदाई की जाएगी।
शान्तीकुंज के तत्वाधान में आयोजित हो रहे गायत्री महायज्ञ में व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के प्रप्ति हेतु जगतपुर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीक्षा, जनेऊ, मुण्डन, विवाह, विभिन्न संस्कार कराए जाएगें एवं पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। उक्त जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी डा0 भगवानदीन यादव ने दी।