रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

संदीप मौर्या

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में फ्रंट आॅफिस का लोकार्पण
रायबरेली,19 नवम्बर। दीवानी कचेहरी परिसर मे स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में फ्रंट आॅफिस का फीटा काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रभारी जिला जज विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं गांव में भ्रमण कर समस्यायें सुनने व उनका निदान कराने का काम करेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिषेक उपाध्याय ने अवगत कराया कि पूरे शहर में लीगल क्लीनिक खोले जायेंगें इस दिशा में शहर के गायत्री शक्ति पीठ, जूनायल, जस्टिस बोर्ड, सिनियर सिटीजन होम में लीगल क्लीनिक खोले जा चुके है। उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैनल बनाया जायेगा जिसमें अधिवक्ता चुने जायेगें। वह अधिवक्ता पीड़ितों को लीगल मदद करेगेें। उन्होने बताया कि गांवों में पैरालीगल वाॅलंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे है वह गांव-गांव घूम कर ग्रामीण की समस्यायें सुन रहे है। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी विवेक कुमार, चित्रा शर्मा, इफराक अहमद, लवी यादव, अंजू कम्बोज , कल्पना, राकेश तिवारी, परितोश श्रेष्ठ, तरूण सक्सेना मौजूद रहे।
……………………………………………………………………………

विश्व मधुमेह दिवस पर आईएमए ने निकाली जागरूकता रैली
रायबरेली। इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन द्वारा विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली व निःषुल्क जांच षिविर का आयोजन स्थानीय आईएमए भवन विष्णु नगर, रायबरेली में किया गया। प्रातः 6.30 बजे प्ड। भवन विष्णु नगर, रायबरेली से सभी चिकित्सक ( पुरूष/महिला) नेहरू नगर, स्टेडियम, पुलिस लाइन चैराहा, अस्पताल चैराह व डिग्री कालेज चैराहा होते हुये पुनः आईएमए भवन रायबरेली पहुचे और आईएमए सचिव डा0 मनीष चैहान ने सभी उपस्थित संस्थाओ के सदस्यो व आईएमए के चिकित्सको को रैली व जागरूकता अभिमान को सफल बनाने के लिये घन्यवाद ज्ञापित किया। इस रैली मे जेसीआई रायबरेली के अध्यक्ष जेसी दिलीप श्रीवास्तव , रोटरी अध्यक्ष संजय जीवनानी, विकास दीक्षित, पपिंदर सिंह सलूजा, अजय त्रिवेदी, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएषन अध्यक्ष राकेष पाण्डेय, महामंत्री संतोष पाण्डेय, भारत विकास परिषद अध्यक्ष , अध्यक्ष रोटरी सेवा सदन आदि सभी संस्थाओ के सदस्यो ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर रैली को सफल बनाया। आईएमए भवन रायबरेली में सभी उपस्थित मरीजो का निःषुल्क शुगर की जांच की गयी और उन्हे उचित परामर्ष प्रदान किया गया। जागरूकता अभियान व रैली में आईएमए के समस्त चिकित्सक उपस्थित थे। सभी का सन्देष था कि यह संकल्प हमारा है डायबीटीज को हराना है।

स्वाभाव की कोई जाति नहीं होती कोई रूप रंग नहीं होता- स्वामी जी
रायबरेली। श्रीमद्भागवत हृदय कथा के चैथे दिन वीतराग सन्त स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम (स्वामी स्वात्मानन्द) ने श्रीमद्भागवत में वर्णित कथा आख्याओं और कपिल-देवहुति सम्वाद पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत में जो तथ्य हैं वे हमारे-आपके हैं। हमें लगता है कि ये आख्यान दूसरों के हैं। हम इन आख्यानों में छिपे जीवन व्यवहार के तत्वों को अपने व्यवहार में लाना चाहिए। स्वामी जी ने कहाकि आसुरी स्वभाव कभी सुखी नहीं रहता। स्वाभाव की कोई जाति नहीं होती कोई रूप रंग नहीं होता। स्वभाव का निर्माण संस्कारों एवं संगति से होता है। उन्होंने कहाकि पशुओं में भी वात्सल्य, प्रेम, सहयोग, दया और कृतज्ञता का स्वभाव होता है। हमारा व्यवहार, रीति और नीति ऐसी होनी चाहिए कि किसी को कष्ट न हो। स्वामी जी ने कहा कि साधु शब्द विश्वास देता है, साधु शब्द संस्कार देता है, साधु शब्द संस्कृति को विस्तार देता है। साधु को अपने जीवन त्रषियों के अनुशासन को अपने जीवन व्यवहार में उतार कर समाज को दिशा देनी चाहिए। इस अवसर पर यजमान प्रशान्त बाजपेई, गरिमा बाजपेई, विनय पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, आरके पाण्डेय, मदन सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अवध नरेश पाण्डेय, दिनेश प्रताप सिंह, सरयू प्रसाद द्विवेदी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
…………………………………….
आचार्य जी की पुस्तक से समाज में आएगा परिवर्तन
रायबरेली। गायत्री शक्तिपीठ परिसर में शान्तीकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक नमो नारायण पाण्डेय ने कहा गायत्री और गुरु को घर-घर पहुंचाएं परिजन एवं पं0 आचार्य श्रीराम शर्मा जी के साहित्य को घर-घर पहुंचाकर लोगों का बड़ा कल्याण कर सकते हैं तथा युवा पीढ़ी के लिए ये साहित्य समाज को नयी दिषा देने के लिए वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि आचार्य जी की काफी संख्या में पुस्तकें संकलित हैं एवं वांज्ञमय भी उपलब्ध है, उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारिक संस्कार दिए जाएं, जिसके लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। श्री पाण्डेय प्रज्ञा पुराण कथा के समापन के बाद उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। गायत्री शक्तिपीठ के जिला समन्वयक बी.बी. सिंह ने शान्तीकुंज से आई हुई टोली को कासगंज के लिए बिदाई दी। टोली में हेमलाल तत्वदर्षी, श्री अरुण साहू, श्री चमनलाल आदि लोग थे। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के आर.सी. श्रीवास्तव, चैन सिंह, मीना सिंह, मनोरमा शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी डा0 भगवानदीन यादव आदि लोग उपस्थित थे।