रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

 

उधारी डूबने से आहत वृद्ध की मौत का आरोप
रायबरेली। उधारी के 86 हजार रुपये डूब जाने के कारण एक वृद्ध की आहत होकर मरीत्यु हो जाने के आरोप लगते हुए उसके बेटे ने कोतवाली मे शिकायत की है।
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरन मऊ गाँव का है द्य गाँव के अमरपाल का आरोप है कि उनके पिता भिखऊ से गाँव र्के एक व्यक्ति ने करीब 6 साल पहले 86 हजार रुपये उधार लिया था द्य उसके बाद वह व्यक्ति रुपये वापस करने मे आना कानी करने लगा द्य मामले मे कई बार पंचायत हुई , उसके बाद कोतवाली मे दोनों पक्षो मे सुलह हुआ कि एक नियत तिथि पर उधारी वापस कर दिया जाएगा द्य समय सीमा समाप्त हो जाने पर उसने उधारी वापस नहीं किया तो पीड़ित के पिता रुपये मांगने गए , तब उसने रुपये देने से साफ माना कर दिया द्य जिससे आहत हो जाने के कारण उसके पिता की मौत हो गयी है द्य कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।
……………………………………………………………………………
कड़ाही मे गिरकर झुलसी मासूम की मौत
रायबरेली। कड़ाही मे गिरकर झुलसी एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गयी है द्य उसका जिला चिकित्सालय मे इलाज चल रहा था।
ऊंचाहार क्षेत्र के गाँव खालिकपुर मे सत्येन्द्र के यहा शादी थी द्य जिसमे शामिल होने के लिए उनकी बहन उषा गाँव बछौरा थाना गदागंज से यहाँ आयी हुई थी द्य उनके साथ उनकी 3 वर्षीया बेटी अमृता भी आयी हुई थी द्य न्योता मे खाना बन रहा था द्य वहाँ पर अमृता खेल रही थी द्य खेलते समय अचानक अमृता कड़ाही मे गिर गयी द्य जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी द्य उसको पहले ऊंचाहार सीएचसी लाया गया द्य यहा से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया द्य जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी है।
………………………………………………………………………………….
कार की टक्कर से वृद्धा घायल
रायबरेली। सड़क पार कर रही एक वृद्धा तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हो गयी है द्य उसको जिला अस्पताल ले जाया गया है द्य
यह हादशा लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर बाबूगंज बाजार के पास हुआ है द्य बाजार की रहने वाली उमराई बुधवार की सुबह सड़क पार कर रही थी द्य तभी रायबरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी द्य जिससे वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी द्य उसको आसपास के लोगो ने सीएचसी पहुंचाया द्य जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया