रायबरेली – NTPC में बॉयलर फटा , 15 से ज्यादा लोगो की मौत ,120 लोग आग से झुलसे

रायबरेली (संदीप मौर्या ) ऊंचाहार NTPC के प्लांट में स्टील पाइप में बॉयलर फटने से 10 लोग की मौत हो गई जबकि 120 लोग आग से झुलस गए झुलसे मजदूरों को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है NTPC परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई CRPF की कई कंपनियां NTPC के पास तैनात कर दी गई NTPC की इस यूनिट में लगभग 2000 से ज्यादा लोग काम करते हैं थे .

 


बॉयलर फटने से कम से कम 50 लोग दबे हुए हैं CRPF के जवान और वहां के कर्मचारी सुलझे लोगों को अस्पताल के लिए भेज रहे हैं बॉयलर फटने का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया यह अचानक ऐसा हादसा घटा कि लोगों में चीख-पुकार में चीख-पुकार में आवाजें बदल गई और लोगों की तड़पने की आवाज जिससे परिसर में हड़कंप मच गया आनन-फानन वहां जिले से फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और वहां पर स्थानीय पुलिस और जिले से आई भारी बल में फोर्स ने लोगों को बचाने की मदद कर रहे हैं.

जिससे बायलर के अंदर दबे निकालने में पुलिस बल लगी हुई है झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है वहां पर स्थानीय लोगों और नेताओं का जमावड़ा सा लग गया है लोग एक दूसरे को देखने के लिए व्याकुल है लोगों को कहना है यूपी बिहार उत्तराखंड आंध्र प्रदेश आए श्रमिक के घर में कोहराम मचा हुआ है इस घटना से पूरा जिला दहल गया है