राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ, 7 महीने के कामकाज का दिया हिसाब

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी बीते 8 सितंबर को निर्विरोध उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे।
 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने सात महीने के कार्यकाल का लेखा जोखा भी रखा। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की है।
 
उन्होंने हर कैबिनेट के फैसले की एक सूची भी तैयार की है। माना जा रहा है कि वो इस सूची को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे। इसमें किसान कर्ज माफी से लेकर हर काम का ब्यौरा है।
 
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। योगी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की।
Read More at-