राष्ट्रपति ने पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली,15 अगस्त 2022, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “पारसी नव वर्ष के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों विशेषकर अपने पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि पारसी नव वर्ष का यह विशेष अवसर हम सभी के जीवन में समृद्धि, शांति और सद्भाव लेकर आए तथा आपसी भाईचारे के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करे।”

आपको बताते चले कि नौरोज़ का उत्सव न केवल ईरान ही में ही नहीं बल्कि कुछ पड़ोसी देशों में भी मनाया जाता है। इसके साथ ही कुछ अन्य नृजातीय-भाषाई समूह जैसे भारत में पारसी समुदाय भी इसे नए साल की शुरुआत के रूप में मनाते हैं।
पारसी समुदाय ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और उद्यमिता के माध्यम से हमारे राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत की समावेशी संस्कृति सभी देशवासियों को परस्पर मिल-जुल कर रहने की प्रेरणा देती है।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply