लुटेरों को पुलिस ने पकडा, कब्जे से लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल फोन सहित असलहे बरामद

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) अपर पुलिस अधीक्षक, शशि शेखर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शिव हरी मीणा पुलिस अधीक्षक के जनपद में नगर निकाय चुनाव को देखते हुये अपराधियों के खिलाफ अपराध नियंत्रण करने के अन्तर्गत चल रहे अभियान में उस समय थाना मिल एरिया व स्वाट टीम/सर्विलांस सेल के प्रभारियों को जबरदस्त सफलता मिली की 20 नवम्बर को मिल एरिया क्षेत्र में लूट के खुख्यात चार अपराधियों को हजारों रूपये केे माल के साथ धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार थाना में अपराध संष्या 389/17 धारा 392 भादवि, अपराध संख्या 427/17 धारा 392, थाना जगतपुर पर अपराध संख्या 144/17 में भी राहजनी का मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा थाना मिल ऐरिया में 450 से 453/17 धारा 3/25 असलहा अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। पकडे गये आरोपियों में राहजनी करने वाले गेंग में विषाल मौर्या पुत्र वासुदेव मौर्या निवासी राही, थाना मिल एरिया, सुभम रावत पुत्र राम नरेष रावत निवासी 209 इंदिरा नगर मूल निवासी ग्राम पनई थाना विहार जिला उन्नाव, आषीष त्रिपाठी पुत्र रमेष निवासी सुलखिया पुर थाना भदोखर, अमित सिंह पुत्र हरिष्चन्द्र निवासी इंदिरा नगर स्थानीय निवासी अंदूपुर थाना महराजगंज है। अपर पुलिस अधीक्षक ने प.कार वार्ता में बताया कि अपराधी विषाल मौर्या के खिलाफ थाना फुरसतगंज, थाना अमेठी, धारा 4/25 असलहा एक्ट थाना फुरसतगंज जिला अमेठी, अपराध संख्या 513/धारा 110, सीआरपीसी थाना मिल एरिया, अपराधी आषिश त्रिपाठी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भदोखर, अमित सिंह के खिलाफ धोखाधडी का मामला थाना डीह में कायम हुआ। पकडे गये आरोपी विषाल मौर्या ने बताया कि मैं लूटपाठ करने का आदी हूं। इसी से हमारा खर्च चलता है। पिछले 3 साल से यही कर रहा हूं। मेरे साथ हमारे गैंग में ये लोग है। उसने बताया कि मिल एरिया थाना के इलाके में अक्टूबर के महीने दो सप्ताह पहले तकिया के साथ लूटपाट किया था।

आरेापी आषीष ने बताया कि वह फिजीओथेरेपिस्ट का काम करता है। इसमें ज्यादा कमाई नही थीं जेल में ही मेरी मुलाकात विसाल से हुई उसने कहा कि लूट में अच्छा पैसा मिलता है। उसके पास से अपने मोटर साइकिल से लूट करने लगे। आरेापियों के पास से चार तमंचा, सात कारतूस, नगद सात हजार पांच सौ, एक लैपटाप, एक टैबेलेट, एक मोबाइल, तथा घटना में अपराध करने के लिये काम में लाई गई बाइक मिली है। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये का पुरस्कार देकर पुरस्कृत करने का काम किया गया है।