शंकर सिंह वाघेला ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में जाने से भी किया इनकार

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ दी. उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर आयोजित एक रैली में पहले दावा किया था कि उन्‍हें कांग्रेस ने 24 घंटे पहले निकाल दिया. वाघेला ने कहा कि वे विधायक पद से भी इस्‍तीफा दे देंगे. बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

रैली में वाघेला बोले, ‘मैं खुद को कांग्रेस और बाकी सभी पार्टियों से आजाद करता हूं. मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा. मैं आज ही विपक्ष के नेता का पद भी छोड़ दूंगा. विधानसभा की अगली कार्यवाही में विधायक पद से भी इस्‍तीफा दे दूंगा.’

अपने 77वें जन्मदिन पर समर्थकों को संबोधित करते हुए वाघेला ने कहा, ‘मेरी पार्टी ने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मैंने अपना नाम भगवान शंकर के साथ साझा किया है. मैं जहर भी पचा सकता हूं. मैं 77 साल का हो गया हूं. मैं नहीं छोड़ रहा हूं. आप लोग (समर्थकों) मेरे लिए संजीवनी हो.’

वाघेला ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उन्हें फ्री हैंड नहीं दे रही है. वह पहले भी कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव से पहले होमवर्क नहीं करने का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी कभी ज्‍वॉइन नहीं करेंगे.

 

read more- NEWS18