शहीद के घर पहुचें CM योगी, 6 लाख रुपये का किया आर्थिक मदद

गोरखपुर (8 जुलाई): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी यहां के बेलीपार के मझगावा पहुंचे और पिछले दिनों कश्मीर में शहीद हुए CRPF जवान शाहब शुक्ला के परिजनों से मिलकर जहां उनका ढाढ़स बंधाया वहीं 6 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की।

आपको बता दें कि 24 जून को श्रीनगर के पंथा चौक पर लश्कर के आतंकियों ने CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में CRPF में SI के पद पर तैनात शाहब शुक्ला शहीद हो गए थे। उस समय शहीद शाहब के परिजनों की अंतिम यात्रा में सीएम योगी के शामिल होने की मांग की थी। लेकिन व्यस्तता की वजह से सीएम गांव नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन टोलीफोन पर बातचीत के दौरा इन उस वक्त सीएम योगी गांव नहीं ये मांग थी की प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हों लेकिन मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण योगी गोरखपुर नहीं आ पाए थे और परिजनों से टेलीफोनिक जल्द गांव आने का भरोसा दिया था। अपनी अनुपस्थिति सीएम योगी नेगोरखपुर के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को भेजा था और 25 लाख की आर्थिक मदद की थी।