शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में “रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केन्द्र” में आयोजित “सांस्कृतिक कार्यक्रम” में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

  • केन्द्र में “आत्म रक्षा” के उपाय सीख रही “बालिकाओं” ने लिया कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग
  • अपनी “प्रतिभा” और “कौशल” को निखार “प्रतिभागियों” ने खूब बटोरी तालियाँ
  • समय-समय पर “सांस्कृतिक” और “रंगारंग कार्यक्रम” आयोजित करता रहता है आशा ज्योति केन्द्र

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) शिक्षक दिवस के मौके पर रावतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें केंद्र में ही आत्म रक्षा के उपाय (कराटे) सीख रही छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया|

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर गोल चौराहा संक्रामक रोग परिसर में संगीत गायन गेम की प्रस्तुति आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ द्वारा दी गई| आयोजित हुये इस कार्यक्रम में अंजली,अर्पणा, सरगम, खुशबू, निशा आदि प्रतिभागी रहीं|

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी (प्रभारी डी0पी0ओ0) श्रीमती श्रुति शुक्ला मौजूद रहीं|


आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा ज्योति केंद्र की प्रभारी दीप्ती सक्सेना, आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक विजय कराटे, राजू ,अमित थापा, गौरव सहित काउंसलर व कार्यक्रम संयोजिका प्रियंका तिवारी, दीप्ती सिंह, प्रियंका उत्तम, अर्पिता सिंह, प्रियांशी पाण्डेय, मोनिका गुप्ता, रेनू निगम,  मनीष, कौशल, आदि लोग मौजूद रहे|