शिक्षा के मंदिर में एम0बी0ए0 छात्रा से अभद्रता, 14000 रुपये की डिमांड न पूरी करने पर कालेज प्रबन्धन ने किया कैरियर खराब

symbolic pic

  •  कानपुर देहात स्थित बाघपुर के एशियन कालेज के मामला
  •  14000 की माँग न पूरी होने पर कालेज प्रबन्धन ने नहीं दिया एडमिट कार्ड
  •  बसपा नेता के0के0 सचान हैं कालेज के चेयरमैन
  •  छात्रा का आरोप एडमिट कार्ड माँगने पर कालेज स्टाफ ने की अभद्रता
  •  कालेज की मनमानी पर छात्रा नहीं दे पाई परीक्षा, हुआ साल बर्बाद
  •  अपने साथ हुई ज्यादती पर छात्रा ने जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त से की शिकायत

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी) जहाँ एक तरफ सरकारों द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसे स्लोगन देकर एक मुहिम और कई योजनायें चलाई जा रही हैं| वहीं शिक्षा के मंदिरों में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ जो घटनायें घटित हो रही हैं उससे कुछ और ही बयाँ होता है|
शिक्षा के क्षेत्र में अपने आपको व्यवसायी बना चुके कुछ लोग बड़े-बड़े कालेज खोलकर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं|
विगत दिनों कानपुर देहात के एक कॉलेज में एमबीए तृतीय वर्ष की छात्रा को 14000|- रुपये की डिमांड न पूरी कर पाने के कारण कालेज की तरफ से एडमिट कार्ड नहीं दिया गया जिससे एमबीए छात्रा की परीक्षा छूट गई| छात्रा ने स्कूल प्रबन्धन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है|

मामला कानपुर देहात स्थित एशियन कालेज का है| कालेज की एम0बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका राज ने बताया कि वह कालेज से एमबीए की छात्रा है| उसने बताया कि उसकी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के समय कालेज ने 14000|- रुपये की डिमांड की| जो शायद नाजायज थी इस लिये उसने यह रकम नहीं दी| उसने आरोप लगाया कि कॉलेज ने रुपये न देने पर उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया और कॉलेज स्टाफ ने उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया|

छात्रा के अनुसार कालेज द्वारा की गई नाजायज रुपयों की मांग और एडमिट कार्ड न दिये जाने की जानकारी कालेज के हर जिम्मेदार व्यक्ति से कही फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई| कालेज स्टाफ द्वारा की अभद्रता के कारण छात्रा प्रियंका राज कालेज न जाकर सभी से एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिये फोन पर गिड़गिड़ाती रही लेकिन कालेज प्रबंधन बिल्कुल नहीं पसीजा|

बिना एडमिट कार्ड छात्रा परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र पी0एस0आईटी0 पहुँची| वहाँ पर कालेज स्टाफ से भविष्य खराब होने की दुहाई देकर प्रियंका राज ने एक बार फिर एडमिट कार्ड देने की रिक्वेस्ट की| आरोप है कि इस दौरान कालेज स्टाफ ने उससे अभद्रता की जिसपर पी0एस0आईटी0 कालेज के बाहर से ही उसने 100 नम्बर डायल कर अपनी आप बीती बताई| सूचना के बाद मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस कालेज के एक स्टाफ को थाने ले गई जहां पर पुलिस के सामने सारी बात हुई|

कालेज प्रबंधन ने उस स्टाफ के वक्ती तौर पर पुलिस के चंगुल से छुड़वाने के लिए छात्रा को समझाया और दबाव बनाकर उसको छुड़वा लिया| छात्रा का आरोप है कि दूसरे दिन कालेज के चेयरमैन बसपा नेता के0के0सचान की पत्नी ने उसे अपने बंगले बुलवाया और दबाव बनाकर उससे एक समझौता नामा लिखवा लिया| अपने साथ हो रही ज्यादती को देख छात्रा प्रियंका राज ने इसकी शिकायत मण्डलायुक्त कानपुर महानगर से की जिसपर आयुक्त कार्यालय से उक्त प्रकरण की जांच के लिये मुख्य विकास अधिकारी को लिखा गया|  छात्रा ने बताया कि उसके साथ कालेज के अंदर हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायत उसने जिलाधिकारी कानपुर नगर से भी की है|