शिक्षा, सुरक्षा और भ्रष्टाचार के मामले में “सरकार की चुप्पी” पर “सत्य बहुमत पार्टी” ने निकाला “गूंगा मार्च”

  •  गाँधी प्रतिमा फूलबाग से डी0एम0 ऑफिस तक हजारों समर्थकों के साथ निकला गूंगा मार्च
  • मुँह पर काली पट्टी बांध और हाँथ में भिन्न भिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर चल रहे थे लोग
  • भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक विकल्प है सत्य बहुमत पार्टी, है सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ
  • प्रदेश अध्यक्षा पूनम चंद्रा के नेतृत्व में समाज हित में उठाया गया सशक्त कदम, अंधभक्तों की आंखों पर चढ़ी पट्टी उतारने का किया सफल प्रयास
  • दूर-दूर से पहुँचे पार्टी पदाधिकारियों ने उपस्थित जन समूह को किया संबोधित, डी0एम0 ऑफिस पहुँच कर दिया ज्ञापन

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी) सम्पूर्ण भारत में शिक्षा, सुरक्षा और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार की चुप्पी पर आज कानपुर में “सत्य बहुमत पार्टी” द्वारा “गूंगा मार्च” मौन जुलूस निकाला गया| सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ पार्टी पदाधिकारियों ने गाँधी प्रतिमा फूलबाग से डी0एम0 ऑफिस तक हजारों समर्थकों के साथ यह जुलूस निकाल कर पार्टी नीतियों को अवगत कराने के साथ ज्ञापन सौंपा|

गाँधी प्रतिमा फूलबाग से हजारों महिला पुरुषों के जनसमूह ने मुँह पर काली पट्टी बाँधकर हाँथों में भिन्न भिन्न स्लोगन लिखी तख्तियाँ लिये जो मौन जुलूस “गूंगा मार्च” निकाला उससे हर “कम्पू वासी” हतप्रभ था| मौका था “सत्य बहुमत पार्टी” जोकि एक (भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक विकल्प) के रूप में है उसके तत्वाधान में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का| लेकिन पार्टी द्वारा इस आवाज की बुलंदी का जो तरीका अपनाया गया था उससे हर शहरी चौकन्ना था| इस गूंगा मार्च में शामिल लोग मुँह पर काली पट्टी बांध कर मौन चल रहे थे लेकिन ऊपर उठे हर हाँथ में जो स्लोगन लिखी तख्ती थी उससे पार्टी का मकसद और इस मौन जुलूस का उद्देश्य साफ दिख रहा था|


भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक विकल्प सत्य बहुमत पार्टी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही है| पार्टी के राष्ट्रीय संगठक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज सरकार शिक्षा, सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे हुये है जो आज हिंदुस्तान के भविष्य के लिये ठीक नहीं है| उन्होंने कहा कि सरकार अपने सिद्धान्तों पर न चलकर भटकाव भरी राजनीति पर उतारू है जो सत्य बहुमत पार्टी कतिपय बर्दास्त नहीं करेगी|
पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा पूनम चंद्रा ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे गम्भीर मुद्दों पर मौन है और जोड़-तोड़, सांठ-गांठ की राजनीति अपनाकर अपने मकसद को पूरा कर रही है| उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्ट ठेकेदारी, दल बदलू नेताओं से जोड़-तोड़, पूंजी पतियों की “जी हुजूरी” कर रही है |


श्रीमती चंद्रा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सत्य बहुमत पार्टी आन्दोलन करके जनता को जागरूक करेगी| उन्होंने कहा कि हम नशा मुक्त भारत का सपना साकार करेंगे, पार्टी द्वारा टोल टैक्स पूरी तरह समाप्त किया जायेगा| साथ ही कहा कि अंग्रेजों की गुलाम मानसिकता वाले सभी कानूनों को समाप्त किया जायेगा और देश व समाज सुधार के लिये नई व्यवस्थायें बनाई जायेंगी|
प्रदेश अध्यक्षा ने उपस्थित जन समूह को “ईद उल अजहा” (बकरीद) की शुभकामनाएं देते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि सत्य बहुमत पार्टी की नीतियों को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं| यह किसी के लिये भी असंभव होगा “जब तक कि सत्य बहुमत के वोटों के बहुमत से सरकार को गठन किया जाये” के सिद्धान्त को न अपनाया जाये|


पार्टी की प्रदेश महासचिव रेखा पटेल ने कहा कि आज आम जनता महँगाई, नोटबन्दी, बेरोजगारी, जी0एस0टी0, सड़क, सुरक्षा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है लेकिन सरकार धर्म, जाति, गाय और गोबर के नाम पर लोगों को बहकाने का काम कर रही है जो सत्य बहुमत पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी| इस दौरान सत्य बहुमत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे जिसके बाद डी0एम0 ऑफिस में ज्ञापन दिया गया|

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्षा पूनम चंद्रा, रेखा पटेल, अनवेश सिंह, अमित त्रिपाठी, नागेंद्र मिश्रा, दीपक तिवारी, विनय त्रिपाठी, सुमन यादव, वीरेंद्र पाल, बाबूराम, महेंद्र दीक्षित, दिनेश यादव, पवन कटियार, शारदा देवी, वन्दना कुशवाहा, संदीप त्रिपाठी सहित हजारों पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे|