सफलता की कहानी: एनएसआईसी उद्यम को प्रोत्साहान,

नयी दिल्ली,19 अप्रैल 2022 ,किस्से कहानियाँ तो बहुत सुने होंगे पर सच्चे किस्से में वो जान होती है अन्य उद्यमी प्रोहत्साहित होते है ,नज़ीर बाग, कानपुर के रहने वाले एहसान उल्लाह ईस्ट वेस्ट टेनर्स नामक एक इकाई के मालिक हैं, जो सभी प्रकार के चमड़े के सामान, जूते, वस्त्र और टैक्सटाइल वस्तुएं आदि बनाती है।

टेंडर मार्केटिंग स्कीम के तहत एनएसआईसी की सहायता से उनकी इकाई का सालाना कारोबार अब 15 करोड़ रुपये हो गया है। एनएसआईसी लिमिटेड, कानपुर ने उनकी इकाई को पंजीकृत किया और ‘ईडब्ल्यूटी’ ब्रांड नाम के तहत उनके उत्पादों के वाणिज्यिक विपणन के लिए सभी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को पूरा किया है। ख़ास बात यह है कि उन्होंने अपनी यह इकाई 1999 में 1 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ शुरू की थी।

उनका उद्देश्य उद्योगों में रोजगारों को बढ़ाना और सस्ते मूल्य, अच्छी गुणवत्ता और समय पर शिपमेंट और डिलीवरी के साथ सर्वोत्तम सेवा प्रदान करके ग्राहकों की संतुष्टि अर्जित करना है। @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply