सबसे लेट प्रोजेक्टों में एक है सीओडी फ्लाईओवर

कानपुर।(संजय मौर्या )  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  सतीश महाना  के निर्देश पर ,सी ओ डी निरीक्षण के दौरान हो रहे का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आपको बतादे कि नौ वर्षों से बनाए जा रहे सीओडी रेलवे फ्लाईओवर की दो लेन शुरू करने की सारी अड़चनें दूर हो गई हैं। टाटमिल और रामादेवी दोनों तरफ के रैंप को तैयार कर लिया गया है।

लेवलिंग और बिछाई गई गिट्टी की मोटाई की भी जांच हो गई। लोड टेस्टिंग का काम भी 120 टन का लोड डालकर पूरा कर लिया गया। हर परीक्षण में पास हो चुके सीओडी फ्लाईओवर के काम में टाटमिल की तरफ गार्डर की दिक्कत को भी दूर कर लिया गया है। अब दो लेन को चालू करने में सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। निर्माण कंपनी एसएच इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि अब डामरीकरण करने का काम शेष बचा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारी जैसे ही अनुमति देंगे वैसे ही पूरी लेन को डामर बिछाकर चालू कर दिया जाएगा।