समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन नपाप के अध्यक्ष के पद हेतु नौ नवम्बर को दाखिल करेंगी पर्चा

रायबरेंली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याषी श्रीमती नसरीन पत्नी पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मो0 इलियास को बनाया गया है। श्रीमती नसरीन 9 नवम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं शहर के समर्थकों से अपील की है कि वह 10 बजे दिन में पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में उपस्थित हो वहीं से नामांकन दाखिल करने के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं निवर्तमान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मो0 इलियास ने पत्रकारों से बताया कि पिछले चुनाव में शहर की जनता ने मेरे प्रति विश्वास जताया था और मैंने उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश की है, नगर पालिका परिषद के उपलब्ध संसाधनों के सापेक्ष जाति, धर्म एवं क्षेत्र का बगैर भेदभाव किए विकास करने में अथक प्रयास किया, जिले के महापुरूषों, साहित्यिक, सामाजिक, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का ध्यान रखते हुए उनकी स्मृतियों को संजोने का पूरा प्रयास किया 1857 प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक राणा बेनी माधव सिंह हिन्दी युग के प्रर्वतक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, शहीद हेमू कालाणी, बिजली पासी, वीरा पासी, मलिक मोहम्मद जायसी, विश्व धर्म गुरू अली मियाँ नदवी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्रीमती उमराई यादव आदि नाम प्रमुख हैं।

पत्रकार वार्ता को पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आरपी यादव, उपाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल ने भी सम्बोधित किया। कार्यालय प्रभारी अवधेष वाजपेई, समाजवादी लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष मो0 साहिल, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष शशिकुमार यादव, युवजन सभा अध्यक्ष विनोद यादव, छात्र सभा अध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, जी0सी0 सिंह चैहान, रामे यादव, राम विलास यादव, विद्याशंकर यादव एडवोकेट, मो0 शमशाद, मो0 सलीम, पारूल बाजपेयी, मनोज पटेल, बलवन्त त्रिवेदी, राजन रस्तोगी, मान सिंह पटेल, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, मिश्री लाल चैधरी, राजेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।