सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त तथा आई जी कानपुर जोन ने लोगो की सुनी शिकयतें

कानपुर नगर(सर्वोत्तम तिवारी ) आने वाली शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से लिया जाए तथा  एक सप्ताह के अंदर समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में अंकित कर निस्तारित किया जाए | घाटमपुर में भूमि विवाद से संबंधित अधिक मामले हैं, जिसके लिए संबंधित अधिकारी गंभीरता से मामले को निस्तारित कराये एक बार के बाद यदि वो शिकायत दोबारा समाधान दिवस में आती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्यो में लापरवाही बर्तने पर कार्यवाही की जायेगी | भूमि संबंधी विवादों में दोनों पक्षों से बात कर मामले को निस्तारित कराये |
        उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त  पी०के० महान्ति,ने आज घाटमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान  दिवस में औचक निरिक्षण के दौरान व्यक्त किये |  उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली समस्त शिकायतों को  एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया । मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी आज शिकायते प्राप्त हुई है वे किसी भी स्थिति  में  दोबारा समाधान  दिवस में नही आनी चाहिए यदि आती है तो सम्बन्धित विभाग पर कार्यवाही की जाएगी |
सम्बन्धित विभाग गुणवत्ता पूर्वक ही निस्तारण करें इसके लिए जिलाधिकारी  को मॉनेटरिंग करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि राजस्व , भूमि विवाद तथा सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत अधिक आई है  इसके लिए जिलाधिकारी टीम बनाकर समस्त शिकायतों का निस्तारण कराये जिस पर जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को बताया कि समाधान दिवस के   बाद आने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु  6 टीमें बना कर गावो में  रवाना करने के लिए बताया |   उन्होंने बताया कि ये 6 गांव वो है जहां की समस्याए अधिक आई है  जिसके निस्तारण हेतु नायब तहसीलदार , लेखपाल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी  सम्लित होकर शिकयतों का निस्तारण कराएंगे व शिकायत निस्तारण का प्रमाण पत्र भी देंगे,इस दौरान टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि दोनों पक्षो को मैके पर बुला कर गुणवत्ता पूर्वक मामले को निस्तारित कराये  तथा समस्त कार्यवाही की  वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी |
                 जिलाधिकारी ने चरागाह की   भूमि पर दो बार कब्जे की शिकायत पर जमीन खाली न कराने वाले लेखपाल शैलेन्द्र कुमार को  प्रतिकुल प्रवेस्टि देने के निर्देश दिए । रामवती ने शिकायत कि उनके पुत्र द्वारा जबरन पुस्तैनी जमीन बेचने की शिकयत की जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया | राजेश गौरी द्वारा जबरन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपने द्वारा गठित टीम को मौके पर जाकर कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए |  समाधान दिवस के पश्चात मण्डलायुक्त  तथा आई जी ने तहसील के रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा तहसील में उपस्थितब ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया । समाधान दिवस में कुल 83 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें मैके पर 11 का निस्तारण किया गया |   जिलाधिकारी द्वारा आलिया पुर टोल प्लाजा पर ओवर लोडेड ट्रैकों को चेक किया जिस पर  चैकिंग के  दौरान 2 ओवर लोडेड ट्रैकों में ओवर लोडिंग मिली जिस पर उन्होंने एनएचएआई के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इन ट्रैकों से दस गुना जुर्माना वसूल किया जाये और निरन्तन चेकिंग भी कराई जाये |   इस अवसर पर एसएसपी  अखिलेश कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी  अरुण कुमार उप जिलाधिकारी घाटमपुर ,समस्त विभागों के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे ।