सरकारी स्कूल पर दबंगों का कब्जा, क्लासरूम में बैठकर पीते हैं शराब

इलाहाबाद. यहां के सरकारी स्कूलों पर दबंगों के कब्जे से लोग परेशान हो गए हैं। बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। कौशाम्बी बॉर्डर के पास भगवतपुर गांव में शाम होते ही दबंग स्कूल को कब्जे में ले लेते हैं। माध्यमिक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई होती है। वहां, लोकल दबंग आकर जमकर शराब पीते हैं।

 

कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी

– स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि दबंग लोग विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

– उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बैठ कर रोजाना लोग शराब पीते हैं |

– स्कूल कैंपस में दबंग बालू भी जमा कर देते हैं। इससे बच्चों को भी काफी परेशानी होती है।

क्लास रूम के तोड़ दिए जाते हैं ताले

– गांव के प्रधान ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों को भी की है। लेकिन, इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

– रिपोर्टर को कई शराब की बोतलें भी दिखी है। लोगों ने बताया कि ये बोतलें दबंगों ने पीने के बाद रखी है।

– इस स्कूल में रोजाना स्कूल बंद होने के बाद गेट और कमरों में ताला लगाया जाता है।

– लेकिन, अगले दिन सुबह गेट और कमरों के ताले टूटे मिलते है |

– विद्यालय के कर्मचारियों का कहना है की शाम को यहाँ दबंगो द्रारा टाला तोड़ कर कमरे में शराबा पिया जाता है।

– सुबह स्कूल के कमरों में शराब की बोतले पड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर होता है।

read more- samacharplus