सांसद सोनिया गांधी जी के 71वें जन्मदिन पर गरीबों एवं रोगियों को लन्च पैकेट वितरित

रायबरेली।(संदीप मौर्या )  सांसद सोनिया गांधी जी के 71वें जन्मदिन पर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धीरज श्रीवास्तव एडवोेकेट की ओर से कुष्ठ आश्रम रतापुर में गरीबों एवं रोगियों को लन्च पैकेट का वितरण कर सोनिया जी का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया गया एवं उनके दीर्घ आयु की कामना की गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री के0एल0 शर्मा जी थे इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा ने कहा कि सोनिया जी ने राजनीति में जो आयाम प्रस्तुत किये वो पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है उन्होंने सदैव दलगत भावना से उठकर एवं समाज के हित का काम किया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वी0के0 शुक्ला ने कहा कि सोनिया जी ने अपने कार्याें से यह सिद्ध किया कि राजनीति केवल सत्ता पाने का साधन नहीं है।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धीरज श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि सोनिया गांधी के त्याग तपस्या एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति है उन्होंने यू0पी0ए0 शासन के दौरान देश के गरीब पिछड़े दलितों एवं अल्पसंख्यको के हित में कार्य किया उन्होंने मनरेगा, भूमि अधिग्रहण कानून, भोजन का अधिकार आदि जैसे कई कार्यक्रम बनाकर देश के सभी समुदायों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने का प्रयास किया था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गणेश शंकर पाण्डेय सदर विधानसभा के समन्वयक रोहित सिंह, शूजा खान गांधी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सचिव विजय शंकर अग्निहोत्री जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव लाल आश किरन प्रताप सिंह, मनीष सोनकर, अमरेश पटेल सर्वाेत्तम मिश्रा, मुस्तफा अजहर नकवी, आशीष सोनकर मयंक श्रीवास्तव, बब्लू कुमार, मोहित प्रजापति, विकास यादव प्रदुम कुमार शत्रोहन मौर्या, विश्वनाथ कुमार, सुनील साहू आदि कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रायबरेली। सिमहैन्स हॅास्पिटल में माननीय श्रीमती सोनिया गाॅधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर निषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्री के0एन0 शर्मा जी ने केक काटकर किया षिविर में डा0 संदीप केसरवानी (इस्पाइन सर्जन) एवं डा0 रविषंकर कुषवाहा (गुर्दा रोग विषेषज्ञ) निषुल्क मरीजो को सलाह दी और जाॅच किया। षिविर मे लगभग 153 मरीजो को देखा गया। डा0 संदीप (इस्पाइन सर्जन) प्रत्येक महीने पहले और तीसरे शनिवार को अपनी सेवायें सिमहैन्स हाॅस्पिटल में देगें। एवं डा0 रविषंकर कुषवाहा (गुर्दा रोग विषेषज्ञ) प्रत्येक शनिवार को अपनी सेवाएं देगें। डा0 ओमिका चैहान, डा0 मनीष चैहान, श्री गणेष शंकर पाण्डेय, सैदुल हसन, श्री अषोक सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, रोहित सिंह, श्री वी0के0 शुक्ला एवं सिमहैन्स हाॅस्पिटल का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।