सी बी एस सी बोर्ड की12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द

(पंकज यादव,वरिष्ठ पत्रकार,फोर्थ इंडिया न्यूज़).  

सी बी एस सी बोर्ड आगामी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजसता की स्थिति में था वही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीमारी के कारण एम्स में भर्ती हुए, उन्हें 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात आज मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस विषय पर घोषणा करनी थी लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम साढ़े पांच बजे मंत्रियो के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुला कर सी बी एस सी बोर्ड की12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया।बुंदेलखंड विकास दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का जो निर्णय लिया वो कोविड के समय को देखते हुये बच्चो के लिए आवश्यक था,अभी देश  में पूर्णतः वेक्सीनेशन नहीं हुआ है,यह कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने सरहनीय किया है,यह कार्य इस लिए प्रशंसा योग्य है कि उन्होंने सभी राज्यों की भावनाओ को समझा ,प्रियंका गाँधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव,उप्र ने पहले ही पत्र लिखकर सरकार को चेताया था कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के होने से छात्रों को कोविड का खतरा बना रहेगा,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर सरहाना की। अनेक समाजसेवी व नेताओ ने कदम ठीक बताया।

Be the first to comment

Leave a Reply