सुपरवाइजर्स एसोसिएशन वर्चुअल बैठक में पदोन्नति एवं प्रोन्नति( ए सी पी) की मांग की गई,

उत्तर प्रदेश कानपुर,31/05/2021,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र,कानपुर नगर ने वर्चुअल मीटिंग करके समस्याओं पर चर्चा की व मांग रखी,

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जनपद कानपुर नगर की बैठक जिला अध्यक्ष मंजू रानी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ‌बैठक का संचालन जिला मंत्री श्रीमती सुनीता बऐस द्वारा किया गया जिसमें अधिकांश सुपरवाइजर्स द्वारा अपनी लंबित प्रोन्नति ( ए सी पी) एवं पदोन्नति की मांग की गई साथ ही रोष व्यक्त किया गया कि विभाग द्वारा निरंतर एक व्यक्ति से दो से तीन व्यक्तियों के पदों का का अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है । उसके बावजूद भी समय से उनकी पदोन्नति एवं प्रोन्नति ( ए सी पी) का लाभ नहीं दे रहा है। जिससे सुपरवाइजर्स को आर्थिक और मानसिक पीड़ा हो रही है। जिसका दुष्प्रभाव उनके मनोदशा पर पढ़ रहा है।
विभाग में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास योजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं के अधिकांश पद रिक्त चल रहे हैं विभाग को अति शीघ्र सभी पदों का चयन करना चाहिए जिससे विभाग की सभी योजनाएं का संचालन सुचारू रूप से हो सके। सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महामंत्री श्रीमती शशिकांता जी द्वारा बैठक में जनपद कानपुर नगर को संबोधन किया गया जिसमें उनके द्वारा पदोन्नति एवं प्रोन्नति ( ए सी पी) दोनों की कार्रवाई को गति प्रदान हेतु जनपद से सहयोग की अपेक्षा की गई जिससेअधिक से अधिक सुपरवाइजर्स को प्रोन्नति का लाभ मिल सके ।
जनपद स्तर पर भी छोटी-छोटी समस्याएं बैठक में सुपरवाइजर्स के द्वारा संघ के संज्ञान में आई हैं जिनको संघ के द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष रखते हुए समाधान कराया जाएगा। प्रदेश महामंत्री द्वारा बैठक की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया यदि तत्काल विभाग द्वारा पदोन्नति एवं प्रोन्नति ( ए सी पी) का भुगतान नहीं किया जाता है तो सुपरवाइजर से स्टेशन उत्तर प्रदेश आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा ।जिसका उत्तरदायित्व विभाग का होगा । बैठक में अधिकांश सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रुप से शशिकांता प्रदेश महामंत्री कुसुम सैनी, सुनीता बऐस , चंद्रा बोनाल अरुणा पाल, शकुन गुप्ता, सरोज निगम, आशा पाल, छाया शर्मा, सुधा सचान, किरन देवी, भानुमति , सुमन कटिहार, सीमा सिंह, सुमन देवी, राम जानकी तथा सरोज मिश्रा इत्यादि उपस्थित रही। @फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply