सेनेटरी पैड्स ही महिलाओं का रक्षा कवच है- डॉ सरिता मौर्य

संजय मौर्या,स्वतन्त्र पत्रकार
उत्तरप्रदेश,चंदौली, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, विधवा महिलाओं के संवैधानिक अधिकार, स्वच्छता मिशन, समाज के रचनात्मक कार्यों करने के एवज में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल करने वाली डॉ. सरिता मौर्य जनपद चंदौली के चहनियां क्षेत्र के छोटे से गांव जगन्नाथपुर की रहने वाली जनप्रिय सेविका है , अनेक सम्मान प्राप्त ,आयरन लेडी नाम से प्रसिद्ध डॉ सरिता मौर्य (प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार सीडब्ल्यूए) समाज के लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहती हैं। शुक्रवार को अपनी शादी के सालगिरह व मासिकधर्म दिवस पर महिलाओं के बीच जाकर सेनेटरी पैड्स का वितरण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति होने पर पीरियड्स सम्बन्धी सेमिनार का भी आयोजन ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया जाएगा।

विगत वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी क्वारेटाइन सेंटरों व ग्रामीण बस्तियों में जाकर हजारों सेनेटरी पैड्स का वितरण किये गए थे।डॉ मौर्य तत्पर रहती है जहा महिलाओं के संवैधानिक अधिकार,विधवा महिलाओं के सम्मान उनके स्वाभिमान, बेटियों के आत्मसम्मान, शिक्षा के लिए लड़ाई लड़नी हो और समाज में लोगों को जागरूक भी करती हैं। इनके द्वारा बेटियों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण स्तर अंचलों में सेमिनारों भी करवाए गए है।

Be the first to comment

Leave a Reply