हत्याकाड का खुलासा- प्रेमिका ने की बेवफाई, प्रेमी ने की हत्या

हत्याकाड का खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक

रायबरेली।  अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर में पत्रकार वार्ता में बताया कि इसी महीने की 22 तारीख की 10 से 11 बजे रात के मध्य कन्हैया लाल ने फोन करके अपनी पे्रमिका निर्मला पत्नी रमेश (बनमानुस) निवासी कठवारा को गांव के बार अनवर पठान के बाग में बुलाया। आरोपी ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में बताया कि प्रेमिका को उसने अपने मां और पत्नी के जेवरात प्रेम प्रसंग के चलते दे दिये थे हाल में ही जब आरोपी का लड़का बीमार हुआ तो कुछ जेवरात मांगे जिसे बेंच कर अपने लडके का इलाज कराता, किन्तु प्रेमिका ने जेवर नहीं दिये इसी के चलते उसने बेल्चा से मार कर मार डाला। घटना की रिपोर्ट हनुमान पुत्र जगनू निवासी कठवारा ने हत्या के आरोप में दर्ज किया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बेल्चा लोहे का तथा मृतका का टूटा सिम कब्जे में लिया है। आरोपी को पकड़ने वालों में थानाध्यक्ष हरचन्दपुर बृज मोहन सहित पुलिस है।

लुटेरो का अन्तर्गजनपदीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों एवं अपराध रोकने के लिये चलायाजा रहा अभियान के अन्तर्गत आज थाना ऊंचाहार के अन्तर्गत मनीराम नहर के पुल के पास अन्तर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह के अंशमान सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी राकी थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़, रमेश पाल पुत्र दया शंकर निवासी पूरे जोधा मजरे उमरी जगतपुर को पकड़ा इनके पास से अवैध तमंचे मिले तथा थाना ऊंचाहार व गंरुबक्शगंज क्षेत्र में हुई लूट के 8100 रुपये, एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल, 3 जिंदा कारतूस मिले। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंशुमान आरोपी के खिलाफ रायबरेली व ऊंचाहार, प्रतापगढ़ में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।