हरियाणा : एंबुलेंस का रास्ता रोकने की वजह से मरीज की मौत, बीजेपी नेता पर आरोप

हरियाणा के फतेहाबाद में एंबुलेंस का रास्ता रोकने की वजह से एक मरीज़ की मौत हो गई. आरोप बीजेपी नेता और नगर परिषद के प्रधान दर्शन नागपाल पर है. मृतक के परिजनों का कहना है कि बीजेपी नेता ने आधे घंटे तक एंबुलेंस को रोके रखा जिससे मरीज़ की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. नाराज़ परिजनों ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. इधर आरोपी का कहना है कि एंबुलेंस ने उनकी कार में टक्कर मार दी, लेकिन एंबुलेंस में मरीज़ होने की वजह से उन्होंने एंबुलेंस को नहीं रोका. आरोपी की ओर से भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

 

Read More- NDTV