हिमाचल, किन्नौर में भूस्खलन से भरी नुक्सान,पुल भी टूटा:कई पर्यटकों की मौत और घायल

हिमाचल प्रदेश,11 अगस्त 2021, किन्नौर जिले,हिमाचल प्रदेश के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर दो दिन पहले से पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में बस आ गयी। सवार कुछ पर्यटकों की मौत हो गई,एक स्थानीय व्यक्ति और दो पर्यटक जख्मी भी हैं।भूस्खलन इतना खतरनाक था कि वाहनो को चट्टानों ने हवा में ही उछाल दिया और लघबघ 500 से 600 मीटर तक नीचे नदी बास्पा के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरे।
बतया जाता है कि पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने गए थे।स्थानीय पूल भी टूट गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से किन्नौर में आए भूस्खलन की स्थिति के संबंध में बात की है। प्रधानमंत्री ने वहां जारी बचाव अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक ट्वीट में कहा गया;
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किन्नौर में आए भूस्खलन के बाद स्थिति को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से बात की। प्रधानमंत्री ने वहां जारी बचाव कार्यों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।”
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply