उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डीडी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि यूपी सरकार के सौ दिनों के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सहारनपुर हिंसा को सीएम ने राजनैतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई सहारनपुर में हिसां के पीछे राजनैतिक साजिश है।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर में डीएम और एसपी ने मूर्खता की थी। जेवर की घटना पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि घटना के अपराधियों पर नजर है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। हमारी सरकार निर्दोष लोगों को छेड़ेगी नहीं और जो दोषी होंगे, उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा, प्रदेश में अवैध बूचड़खाने पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। टीम भावना के तहत पूरे यूपी में काम शुरू हुआ है और जनता सरकार के कार्यक्रमों का समर्थन भी कर रही है।
read more- Hindustan