कल से 17 जुलाई तक सालासर टेक्नो का आईपीओ खुलने वाला है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का इश्यू साइज 35.87 करोड़ रुपये है और इसका लॉट साइज 125 शेयर रखा गया है। आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें कि सालासर टेक्नो टेलीकॉम टावर, सोलर पैनल स्ट्रक्चर बनाने का काम करती है। कंपनी फेब्रिकेशन इंजीनियरिंग के कारोबार में भी है। कंपनी ने पहली बार 2006-7 में अपनी उत्पादन गतिविधियां शुरू की थी।
कंपनी की आगे की योजनाओं और आईपीओ से जुटाए पैसे के इस्तेमाल पर बात करते हुए कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक अग्रवाल ने कहा कि आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल में किया जाएगा। कंपनी पहले ही अपने प्रोजेक्ट्स का विस्तार कर चुकी है। आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल सरकार से मिले प्रोजेक्टस के वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा
read more- CNBC