15 July- सुबह 9 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • सभी राजनीतिक दलों का चीन के साथ मौजूदा गति‍रोध पर सरकार के रूख का समर्थन। राष्‍ट्रीय एकता की आवश्‍यकता पर जोर।
  • लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में विस्‍फोटक मिलने की जांच शुरू की।
  • गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय ने नगालैंड के मुख्‍यमंत्री को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के राज्‍यपाल के निर्देश पर सोमवार तक रोक लगाई।
  • अफगानिस्‍तान के कोनार सूबे में अमरीकी हमले में आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट का सरगना अबू सईद मारा गया।
  • विश्‍व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सुंदर सिंह गुर्जर ने जेवलिन थ्रो में स्‍वर्ण पदक जीता।
  • विम्‍बलडन टेनिस में रोजर फेडरर रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में। खिताबी मुकाबला मारिन सिलिच से। महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज वीनस विलियम्‍स का मुकाबला गार‍बीनिया मुगुरूज़ा से।

 

read more- AIR