19 July- सुबह 11 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • ऑस्ट्रेलिया ने डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह किया। दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा कृत्रिम टापुओं के निर्माण और सैन्यकरण पर विरोध व्यक्त किया।
  • नगालैंड के मुख्यमंत्री शुरज़ेली लिजित्सु आज विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करेंगे।
  • उच्चतम न्यायालय में नौ जजों की पीठ निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने के मुद्दे पर आज सुनवाई करेगी।
  • राजस्थान सरकार ने कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह मुठभेड़ मामले में सीबीआई से जाचं कराने की प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार की।
  • आयकर अपीलीय ट्रायब्यूनल ने 2008 में एन डी टीवी में अमरीकी टेलीविजन नेटवर्क के निवेश पर चार सौ तीस करोड़ रूपये आयकर की मांग को सही ठहराया।
  • अमरीका ने बेलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान पर   नये आर्थिक प्रतिबंध लगाये।
  • इंग्लैंड आई सी सी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचा, कल भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से।

 

read more- AIR