21 सितम्बर को लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम खोल सकते हैं अपना पत्ता!

21 सितम्बर को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक बुलाई है. इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकीं हैं. कहा जा रहा है कि मुलायम गुरुवार को अपने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए पिछले एक साल से चले आ रहे समाजवादी महाभारत का पटाक्षेप कर सकते हैं.

बता दें मुलायम के अलावा शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और रामगोपाल भी लोहिया ट्रस्ट के सदस्य हैं. इसी साल अगस्त में मुलायम ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक ली थी, अखिलेश उस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. उस बैठक में मुलायम ने अखिलेश के चार करीबियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. अब यहां एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अब मुलायम अखिलेश और रामगोपाल के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाएंगे?

मुलायम के एक करीबी एमएलसी ने बताया कि 21 सितम्बर वह दिन होगा जब मुलायम सिंह नई जंग की शुरुआत कर सकते हैं. 21 सितम्बर के बाद मुलायम के लोग सपा मुख्यालय से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लोहिया ट्रस्ट में बैठने लगेंगे.

एमएलसी का कहना था कि नवरात्री में मुलायम की आगे की रणनीति एकदम साफ हो जाएगी. इतना ही नहीं आने वाले कुछ दिनों में मुलायम सिंह एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने अगले कदम की घोषणा भी कर सकते हैं.

 

Read More at-